रिपोर्ट :- अजय रावत


नई दिल्ली:-
      भारत को महामारी कोरोना वायरस से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। यहां आए बढ रहे मामलों के चलते यह संक्रमण प्रभावित दुनिया का छठां सबसे बड़ा देश बन गया है। देश भर में शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2,36,657 लाख हो गयी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6,642 तक पहुंच गया है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 मौतें हुई हैं। कोरोना से 114073 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं, अभी सक्रिय मामले 115942 हैं। बीते 24 राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र 80229 मामलों के साथ सबसे उपर है। इसके बाद तमिलनाडु में कारेाना वायरस के 27256 के मामले, दिल्ली में 26334 मामले और गुजरात में 19119 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अबतक 2849 मौत हो चुकी है। 

दरअसल एक मई के बाद विशेष ट्रेनों से प्रवासियों के बड़े शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों में जाने के कारण ऐसे राज्यों की संख्या दुगनी हो गयी है जहां कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक हजार से अधिक है जबकि कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां यह आंकड़ा दस गुना या उससे अधिक बढ़ा है। इस संख्या में इजाफे का कारण सात मई से शुरू हुई वे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी हैं जिनमें विभिन्न देशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया। वर्तमान में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने का पहला सप्ताह चल रहा है।

जिन राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में ऐसे मामलों की संख्या अब एक हजार या इससे अधिक है, उनमें असम, बिहार, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, ओड़िशा, पंजाब, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल हैं। झारखंड और छत्तीसगढ़ में ऐसे मामलों की संख्या 800 या इससे अधिक है। एक मई को जिन राज्यों में एक हजार से अधिक मामले थे, उनमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल थे। इस बीच महाराष्ट्र की तालिका 11 हजार से बढ़कर 80 हजार से अधिक, दिल्ली की 3700 से बढ़कर 26 हजार से अधिक और गुजरात की 4700 से बढ़कर 19 हजार से अधिक हो गयी है। 
Previous Post Next Post