रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय कंपनी बाग में जिला एवं महानगर की संयुक्त महा रसोई का शुभारंभ किया गया महा रसोई 6 जून से 12 जून तक लगातार चलेगी और पूरे उत्तर प्रदेश मैं राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देशन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की गिरफ्तारी के विरोध में  महा रसोई की शुरुआत की जा रही है जो की गरीब मजदूर  प्रवासी दिहाड़ी मजदूर व बेसहारा  लोगों के लिए यह मुहिम पूरे उत्तर प्रदेश में 25 लाख लोगों तक भोजन पहुंचाने की रहेगी उसके पश्चात भी अगर कहीं कोई प्रवासी को मजदूर को गरीब को किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए होगी तो कांग्रेस पार्टी उनकी सहायता के लिए हर तरीके से तैयार रहेगी 
उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव,महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, पूर्व एमएलसी हरिंदर अग्रवाल, मोहम्मद जाकिर अली सैफी पार्षद दल नेता व एआईसीसी सदस्य अमोल वशिष्ठ, पूर्व पार्षद विकास बिश्नोई वैभव चोपड़ा,अमित कुमार बंटी, ओंकार सिंह,विनय शर्मा, बाबूराम शर्मा,अनुज तेवतिया, आशुतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी, बलजीत भाटी,आशीष प्रेमी,राजेंद्र शर्मा, सलीम अहमद सैफी,रवि कुमार सुरेंद्र शर्मा,मोहम्मद हनीफ चीनी, विकास शर्मा,राकेश पाल, मयंक गुप्ता, विकास विश्नोई,राजेंद्र शर्मा, श्रुति कुमारी,यामीन भाई कासिम प्रधान भाई अशोक कोहली ओंकार सिंह मोहित गौर अमित कुमार बंटी आज इस माह रसोई में संयुक्त रूप से जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने योगदान दिया जिसमें सभी ने भोजन बनाने के पश्चात लगभग 5000 पैकेट पैकिंग करने के बाद गाजियाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय कंपनी बाग मुख्य द्वार पर रमते राम रोड लेबर चौक स्टेशन रोड वह नासिर पुर  फाटक के पास झुग्गियों में भोजन का वितरण किया गया    कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई जा रही महा रसोई गरीबों की सहायता के लिए  कार्य करती रहेगी अगर गरीबों की सहायता  करना कोई जुलुम है तो यह जुल्म कांग्रेस पार्टी करती रहेगी
Previous Post Next Post