रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जनपद में नशीले/मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी रोकने हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है,जिसमें एक निरीक्षक व तीन अन्य पुलिस कर्मचारीगण नियुक्त किए गए हैं,इसके अतिरिक्त उक्त हेतु फील्ड यूनिट,अभिसूचना इकाई,  साइबर सेल, सर्विलांस सेल, स्वाट टीम की भी मदद  दी जाएगी ,उक्त टीम द्वारा  विशेष तौर पर प्रोड्यूसर/ सप्लायर/ कैरियर  व डिस्ट्रीब्यूटर और यूजर पर  विशेष ध्यान दिया जाएगा ।

          उक्त सेल  मादक/ नशीले पदार्थों की तस्करी के रोकने/ प्रतिबंध लगाने हेतु प्रयासरत रहेगी इस संबंध में यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उचित कार्यवाही करते हुए समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी  । उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद के सभी  प्रभारी निरीक्षक  को अपने अपने क्षेत्र में सूचना एकत्रित कर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

      👉अपने आसपास क्षेत्र में होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध (अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ ,सट्टा ,शराब बिक्री, असलाह की तस्करी) आदि के संबंध में पूर्व में जारी किए गए एंटी क्राइम हेल्पलाइन मोबाइल नंबर -9454403434 पर भी सूचना दी जा सकती है
Previous Post Next Post