खामोशियां हर और हैं, बीमारियों का शोर है, चेहरे यहां दिखते नहीं, यो मास्कमय यह भोर है, तुम बिन शहर अधूरा,  परिवार अधूरे,भारत की संतान तुम, क्यों बेसब्र हो रहे, कर्मठ पुलिस दल सेवा, भावी डॉक्टर एवं प्रशासन, सब मिलकर निकाल रहे हल,  तुम प्रशासन का साथ दो, यह मुश्किल अवसर, धीर धरो, घर में रहो  विनती है पल पल
 

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एलएसी, एवं एलओसी के दौरे पर हैं, जवानों का हौसला अफजाई कर रहे हैं, भारत का जोश देखकर चीन के हौसले पस्त हो रहे हैं, यह सब केंद्र सरकार वह हमारे वीर जवान प्रशंसा के पात्र हैं, अजय गुप्ता ने बताया करोना वायरस दिन प्रतिदिन अपना भयंकर रूप हमें दिखा रहा है, पर हमारा दायित्व बनता है, कि हमें करोना से घबराना नहीं है, बल्कि डटकर हमें सामना करना है, कर्मठ पुलिस दल और डॉक्टर प्रशासन मिलकर इसका हल निकाल रहे हैं, पर हमें याद रहे, हमें करोना गस्त परिवार को,, हीन भावना की नजरों से नहीं देखना चाहिए, बल्कि उसका हौसला बढ़ाना चाहिए, क्योंकि यह माहौल ऐसा है, अगर आप समाज सेवा कर रहे हो, अगर कल को आप इसकी चपेट में आ जाते हैं, कल जो आपको अच्छा कह रहे थे, वह आज आप को नसीहत देंगे, हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए, करोना कोई बहुत भयंकर बीमारी नहीं है, बस हमें सावधानी बरतने की जरूरत है, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करना हमारा पहला धर्म है, कोई पास भी नहीं आएगा, अगर आप इसके शिकार हो गए हो, यह करोना का कहर है  जरा फासले से मिला करो आज के दौर में डॉक्टर और प्रशासन इतने जागरूक हो गए हैं, करोना को बहुत जल्दी काबू में कर लेंगे, हम अगर इसकी चपेट में आ गए हैं, हमें अपने हौसला नहीं खोना है, बल्कि डटकर उसके मुकाबला करना है, मेरी सब से हाथ जोड़कर विनती है, कृपया सोशल डिस्टेंसिंग, दो गज की दूरी, और मास्क जो हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है  उस पर अमल करते हुए, हमें अपने परिवार और अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी, दवा भी दुआ भी और फैसला भी गरीबी की खिदमत कमजोर की सेवा भी करना हमारा पहला धर्म है करोना से घबराना नहीं है, बल्कि उसका हमें संभलकर मुकाबला करना है, सबसे खुशी की बात है 90 परसेंट लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं, जो एक बहुत ही संतोषजनक स्थिति है, हमें अपने डॉक्टरों पर और प्रशासन पर भरोसा रखना चाहिए, और उनका साथ देना चाहिए, 

जय हिंद---


अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ*
Previous Post Next Post