रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       सपा नेता उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य राकेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने राजनगर एक्सटेंशन में अपहृत बिल्डर विक्रम त्यागी की सकुशल वापसी को लेकर चल रहे धरने को समर्थन दिया। राकेश यादव ने अपने बयान में कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है जंगलराज कायम हो चुका है। पुलिस बेबस हो चुकी है। हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, बलात्कार, महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस का कोई अंकुश नहीं रहा है इन सब घटनाओं को देखते हुए लगता है कि पुलिस को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। जिससे कि पुलिस अपने काम में नकारा होती जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश नहीं संभाल रहा। प्रदेश चलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । सरकार से मांग की अपहृत  बिल्डर विक्रम त्यागी की सकुशल वापसी के लिए हर संभव जल्द से जल्द प्रयास किए जाएं। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जिला महासचिव वीरेंद्र यादव एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष जेoपीo कश्यप, पूर्व महानगर अध्यक्ष युवजन सभा मनोज पंडित, मेरठ पूर्व जिला अध्यक्ष  जयवीर सिंह, सर्वेश यादव, अवधेश यादव, अनूप जायसवाल शामिल रहे
Previous Post Next Post