हमने ठानी हैं-- मन में आज-- करोना को हराने की-- विश्व भर में लगी है आग-- जीने और मर जाने की-- कहां से आया, कैसे आया-- वक्त लगा पहचानने में-- है ऐसा अदृश्य वायरस, जिसको विश्व ने पा लिया अनजाने में-- इस के पथ पर जो चला-- बचना पाया, खो गया जमाने से-- बेवस हुआ पूरा विश्व-- इससे पार पाने को-- चौतरफा हाहाकार मचा है-- इस वायरस को भगाने में-- हमने ठानी मन में आज, करोना को भगाने की
 

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        जनपद में आज व्यापारियों के चेहरे पर खुशी का माहौल दिखाई दिया, प्रशासन ने हफ्ते में 5 दिन खोलने के आदेश पारित किए, जिसका व्यापारियों ने उनको धन्यवाद अदा किया गया है, कोरोना वायरस का प्रचंड रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पर नागरिकों ने अभी हिम्मत नहीं हारी है, और मन में ठानी है, करोना से हम जीत कर दिखाएंगे, और हम सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और 2 गज की दूरी का फैसला रखते हुए प्रशासन का साथ देंगे, और करोना से मुक्ति पाएंगे, नागरिकों से अपील है, करोना से वह बिल्कुल भी ना घबराए, बल्कि उसका डटकर सामना करें, अजय गुप्ता ने बताया हमारे रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह लेह का आज सुरक्षा का और जवानों की हौसला अफजाई करने के लिए वहां पहुंचे. और लोगों से अपील है, और नेपाल के राष्ट्रपति ओली ने जो बयान दिया है, वह एक बचकाना बयान है, कृपया उस पर ध्यान ना दें, इससे उनकी मानसिकता का पता पड़ता है, हर समय भारत ने नेपाल की भरकस मदद की है, आज उनके बयान की हर भारतवासी निंदा करता है, सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है हम मन में ठान ले, हम करोना से मुक्ति जल्दी पा लेंगे, बस हमें सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज की दूरी का ध्यान रखना है, प्रशासन का साथ देना है, 

जय हिंद..

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post