कोई भी विपत्ति थका नहीं सकती, ठोकरे गिरा नहीं सकती, अगर जिद हो जीतने की तो, कोई भी परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती, बीच मझधार में रुक जाना हमारी आदत नहीं, कोरोना महामारी हमारा हौसला गिरा सकती नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज का फासला अभी जिंदगी के लिए है जरूरी


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        आखिर तानाशाही से परेशान चीन, नेपाल और पाकिस्तान की जनता का विद्रोह आया सामने, जल्दी ही वहां की जनता कर देगी तख्तापलट, कल नेपाल में भी सरकार विरोधी नारे लगाए गए, आम जनता नहीं चाहती जंग, जिन पिंग की तानाशाही का अंत निकट आता जा रहा है, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया एनसीबी ने मचाया तहलका, बड़े-बड़े नाम ड्रग्स पर बदनाम, ड्रग्स मैं नाम आने से, बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी मछलियां भी हैं परेशान, कोरोना का खौफ नहीं रुक पा रहा नागरिकों में, सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी नागरिक लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे, जिससे कोरोना अपना शिकार नागरिकों पर लगातार कर रहा है, रोज पीड़ितों की संख्या, बढ़ना देश के लिए बहुत ही चिंताजनक है, हमें सबको मिलकर, अपना आत्मविश्वास दिखाते हुए, कोराना पर लगाम लगानी पड़ेगी, सरकार और प्रशासन अपना कार्य अच्छी तरह कर रहे हैं, फिर भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी उनका साथ देना बनती है, 

कोविड-19 को खत्म करना देश के नागरिकों का पहला काम है, प्रशासन के बार-बार आग्रह करने पर, भी नागरिक अपना फर्ज नहीं निभा रहे, देश के प्रति हर नागरिक का फर्ज बनता है, वह प्रशासन और सरकार का साथ दें, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की दूरी का फासला रखना, अभी बहुत जरूरी है, जिससे कोरोना आप और आपके परिवार पर अपना निशाना ना लगा सके, अगर हम चाहें तो कोई भी विपत्ति हमको थका नहीं सकती, ठोकरे गिरा नहीं सकती, अगर जीतू हो जीतने की, तो कोई परिस्थिति हमें हरा नहीं सकती, नागरिक यहां के इतने कर्मठ हैं, की बीच मझधार में रुकना उनकी आदत नहीं, अगर हम चाहें कोरोना महामारी, हमारा हौसला गिरा नहीं सकती, सावधानी बरतिए  सुरक्षित रहिए, बेवजह अभी घर से ना निकले, अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें, 


जय हिंद---

 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post