रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमैटी संजय नगर की अध्यक्षा कौशल शर्मा व संरक्षकगण के द्वारा शुक्रवार को प्रेस वार्ता मे वर्ष 2020 की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण व प्रशासन की गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए रामलीला महोत्सव मे मंचन व मेले का कोई भी कार्यक्रम नही होगा। परन्तु लगभग चार दशको से आदर्श धार्मिक रामलीला कमैटी के द्वारा मंचन की जो परम्परा लगातार चल रही है। उसके निर्वाहन के लिए कमैटी के सदस्यों द्वारा रामलीला मैदान मे रोजाना श्री राम जी की आरती की जायेगी। जिसमे दो गज दूरी, मास्क व सौनिटाईजर का अनुपालन अनिवार्य रूप से लागू किया जायेगा। 

कमेटी के संरक्षक संजीव चौधरी ने बताया कि आरती प्रत्येक दिन शाम 6: 00 बजे होगी तथा पहले दिन वरिष्ठ समाजसेवी व महापौर के पति के के शर्मा नारियल फोडकर इसका शुभारंभ करेंगे। इस दौरान संरक्षक मोहन सिंह रावत, रविंद्र सिंह राणा, किरनपाल तेवतिया, महामंत्री मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष निखिल कुमार, सह कोषाध्यक्ष सुमित चौहान, यशपाल यादव, तेजवीर मान, आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post