रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         जिला स्तरीय पोषण मिशन समिति की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आई ० सी ० डी ० एस ० विभाग , पंचायतीराज विभाग , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी - बेसिक शिक्षा विभाग , खाध एंव रसद विभाग तथा ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। बाल विकास परियोजना अधिकारी एंव प्रभारी भी बैठक में उपस्थित रहीं। गरिमा स्वस्थ भारत प्रेरक द्वारा पी 0 पी 0 टी 0 के माध्यम से पोषण माह की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया कि दिनांक 07.09.2020 से दिनाक 30.09.2020 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा था ।

मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल द्वारा निर्देशित किया गया कि पोषण माह सितम्बर 2020 में जनपद गाजियाबाद में चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों में ( 878 ) से चिन्हित 538 बालिकाओं को दिनांक 17.10.2020 से 25.10.2020 तक विशेष अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत कुपोषण मुक्त कराये जाने हेतु एन 0 आर 0 सी 0 रेफल करते हुए सम्बन्धित का 100 प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए सुपोषित किया जायें । गाय प्राप्त करने वाले इच्छुक लाभार्थियों का चयन कर सूचना प्रेषित किये जाने के भी निर्देश निर्गत है । दिनांक 24.10.2020 तक 538 में से कितने बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुपोषित कराया गया से संबंधित रिर्पोट प्रेषित की जायें। मिशन शक्ति योजनान्तर्गत प्रस्तावित गतिविधियों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करायें। 

स्वास्थ्य विभाग- चिकित्सा अधिकारी प्रतिरक्षण के द्वारा अवगत कराया गया कि आयरन की टैबलेट की कोई कमी जनपद में नही है। सभी लाभार्थियो को शतप्रतिशत की आपुर्ति की जा रही है एंव लाभान्वित भी किया जा रहा है रिर्पोट में कुछ कमी हैं शिक्षा विभाग से स्वास्थ्य विभाग को रिर्पोट समय से न उपलब्ध होने के कारण प्रगति में कमी है। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि वह समय से सूचना उपलब्ध कराये।
Previous Post Next Post