रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
        पीस पार्टी की प्रेस वार्ता मीडिया सेंटर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान ओर पश्चिम परदेश निर्माण मोरचा टीम उपस्थित रही । पीस पार्टी का मूल उद्देश्य संपूर्ण मानवता को न्याय दिलाना है। इस कड़ी में पीस पार्टी सभी संवैधानिक रास्ते अपनाकर संघर्ष कर रही है। हमारा पहला पड़ाव,  उत्तर प्रदेश को विभाजित करके छोटे परदेशो के निर्माण का है। जिसमें मुख्यतः पश्चिम प्रदेश, पूर्वांचल, एंव बुंदेलखंड का निर्माण हो। 
प्रदेश में क़ानून व्यवस्था व प्रगति को बेहतर बनाएगा, साथ ही महिलाएं सुरक्षित हों, किसानों को उनकी फसल का समय से उचित दाम मिलें, युवाओं को रोजगार मिले, नागरिकों से बिना कोई शुल्क वसूले बेहतर शिक्षा एंव स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। जबकि मौजूदा सरकार उत्तर प्रदेश की जनता के साथ न्याय करने में नाकाम रही है, हर वर्ग इस अहंकारी सरकार में त्रस्त है, जनता 2022 में इस उत्पीड़न का उपयुक्त जवाब देगी। 
इस अवसर पर पीस पार्टी प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान ने बताया कि कर्नल सुधीर चौधरी को प्रदेश का प्रमुख महासचिव व संयोजक छोटे प्रदेश मोर्चा नियुक्त किया गया है। कर्नल सुधीर छोटे प्रदेशों की पीस पार्टी की मुहिम का अहम हिस्सा होंगे, जो संवैधानिक रास्ते पर चलते हुए प्रथक प्रदेशों के लिये मिलकर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कर्नल सुधीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य गंगा जमुनी तहज़ीब की रक्षा करते हुए लोगों को उनके अधिकार दिलाना है, जो पिछली सरकारें नहीं दे पाईं हैं। हम सभी वर्गों को साथ लेकर न्याय ओर हक की लड़ाई लड़ेंगे। 
पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवराज पवार ने कहा कि पीस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर न्याय की लड़ाई लड़ने का संकल्प ले चुकी है हमारा लक्ष्य ऐसी सरकार बनाना है जिसमें हर वर्ग के लोगों को न्याय मिले  कोई भी व्यक्ति नागरिक अपने अधिकारों से वंचित ना रहे

इस अवसर पर दिलशाद प्रमुख एवं रामप्यारे यादव ने भी पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की साथ ही इस अवसर पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान राष्ट्रीय महासचिव संजय गुर्जर प्रदेश महासचिव भूरे निडोरी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद नाजिम अली आदि उपस्थित रहे
Previous Post Next Post