रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      मैन ऑफ द मैच एकांत ठाकुर के शतक की मदद से लारा क्रिकेट क्लब ने पहले केपीएल चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 19 के रोमांचक मैच में फ्रैंडस स्पोटर्स टीम को छह रन से हरा दिया। लारा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए। जवाब फ्रैंडस स्पोटर्स टीम 251 रन ही बना पाई। आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टाॅस जीतकर फ्रैंडस स्पोटर्स टीम ने लारा क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम के ओपनर एकांत ठाकुर ने 122 गेंद पर 15 चैकों व छह छक्कों की मदद से शानदार 135 रन की पारी खेली। वहीं सिद्धांत राणा ने 46 रन बनाए।
 
टीम 39ण्5 ओवर में 257 रन पर आउट हुई। शिवम भटट ने 39 रन पर पांच विकेट लिए। आर्यमन गोयल को 15 रन तथा पुलिकत शर्मा को 44 रन पर दो-दो विकेट मिले। 252 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी फ्र्रैंडस स्पोटर्स टीम 39ण्4 ओवर में 251 रन बनाकर आउट हो गई। रमन ने 63 रन की पारी खेली। सिद्धांत चैधरी ने 45 रन व पुलिकत शर्मा ने 37 रन बनाए। नमन तिवारी ने 38 रन पर चार विकेट चटकाए। पवन देव ने 45 रन व ध्रुव प्रताप सिंह ने 28 रन पर दो-दो विकेट लिए
Previous Post Next Post