रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए  सरकार द्वारा युवाओं का चयन किया जा रहा है जो अपने और जनता के विचारों को ना केवल सरकार तक पहुंचाएंगे बल्कि उनको लागू करने में भी सरकार की मदद करेंगे। इसी क्रम में गाजियाबाद जिले से 13 छात्रों का चयन हुआ है जिसमें एम.एम.एच. कॉलेज से सात छात्र/छात्राओं-- टेकचंद, गायत्री, सनोवार, कैफ, आयुषी विश्वकर्मा, मंताशा और तनु शर्मा ने प्रतियोगिता में बाजी 
मारी है। इनमें टेकचंद, गायत्री और सनोवार  एनएसएसके 
पूर्व स्वयसेवक हैं।

उपर्युक्त चयनित 13 जिला युवा संसद में से दो स्वयसेवक-- टेकचंद और गायत्री को राज्य युवा सांसद के लिए चुना गया है।

एम. एम. एच कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम.के जैन, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम
अधिकारी डॉ गौतम बनर्जी, श्रीमती आरती सिंह, डा अनुपमा गौड़ और सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया और उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
Previous Post Next Post