सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज सेवा ट्रस्ट की ओर से नंदग्राम केसी ब्लॉक में लायन्स क्लब के सहयोग से 16वां नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 108 रोगियों ने अपने नेत्रों की जांच कराई, जिनमें से 39 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए कविनगर स्थित लायन्स आई हास्पिटल में भर्ती कराया गया। सभी रोगियों का निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। आपरेशन के बाद अस्पताल के सहयोग से वापस भेजने का प्रबंध भी किया जाता है।
संस्था के अध्यक्ष मूलचंद अग्रवाल ने बताया कि अगले माह मार्च के पहले रविवार को पुनः सी ब्लॉक में नेत्र जांच कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जांच के बाद लायन्स क्लब के सहयोग से ही मोतियाबिंद के रोगियों के आपरेशन भी निशुल्क किए जाते हैं। इस मौके पर संस्था की महामंत्री रेखा अग्रवाल, स्वामी शरण सिंघल, धीरज गुप्ता, सुबोध कंसल, नीतू कंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। लायन्स क्लब की ओर से लायन अनिल गुप्ता, अमित कुमार आदि ने जांच में विशेष योगदान दिया।