◼️शहर के तीनों प्रमुख जल निकासी में से एक शहीद नगर का प्रमुख नाले की सफाई व्यवस्था की गई बेहतर 

◼️दूसरा कार्बन फैक्ट्री का नाला जो कि नोएडा की तरफ जल निकासी के लिए जाता है

◼️तीसरा जल निकासी स्त्रोत हिंडन नदी जिसमें  8 से 10 नाले समाहित हो कर  जल निकासी  के लिए  बहते हैं


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार शहर के छोटे तथा बड़े सभी प्रकार के नालों व पुलिया की सफाई वह मरम्मत जोर शोर से की जा रही हैं

शहीद नगर स्थित नाला जो कि मोहन नगर जोन तथा वसुंधरा जोन का प्रमुख नाला है, नाला  लोनी से प्रारंभ होता है शहीद नगर से होते हुए वसुंधरा गाजीपुर तक पहुंचता है शहीद नगर पर सफाई हेतु यह नाला नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण मोइनुद्दीन को सौंपा गया था जोनल प्रभारी एसके गौतम तथा अवर अभियंता निर्माण मोहन नगर  संजय गंगवार द्वारा नाले की सफाई में विशेष सहयोग दिया गया 1 सप्ताह में उक्त नाले को टीम लगाकर लगभग 4 फीट तक साफ किया गया जिसमें उपकरणों का प्रयोग किया गया 

नालों की सफाई  व्यवस्था का जायजा लेने के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा मोहन नगर जोन का निरीक्षण किया गया जिनमें सबसे अधिक सफाई व्यवस्था शहीद नगर के नाले की पाई गई नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनों के नालों को इसी तर्ज पर साफ करने के निर्देश दिए गए साथ ही अगले सप्ताह तक वसुंधरा जोन के नालों की सफाई बेहतर कराने के लिए  अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है
Previous Post Next Post