राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी
 

सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

  
मुरादाबाद :- राष्ट्रीय लोक दल के नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने आज मुरादाबाद से केंद्र की मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली किसानों की है।  वहां की सड़कों पर कील ठोको या बैरियर लगाओ इन सब पाबंदियाँ सेे किसान डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा यह सकती देश की सीमाओं पर लगाती सरकार तो सीमाएं सुरक्षित रहती।

बता दें कि किसान आंदोलन में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी। किसान मूल रूप से रामपुर का रहने वाला था।  जिसकी तरहवीं संस्कार में शामिल होने जयंत चौधरी रामपुर पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरियर और सड़कों पर कील ठोकने से किसनों की समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि किसना बिल जब तक वापिस नहीं होता है तब तक किसानों का आन्दोलन समाप्त नहीं होने वाला है।  उन्होंने कहा कि अब किसानों में क्रांति आई है पूरे देश के किसान एक जुट हों रहे है ये देश के लिए बहुत अच्छी बात है और अच्छी भावना पैदा हुई है, किसान तो समझ गए लेकिन सरकार अभी भी कृषि क़ानूनों पर अड़ी हुई है। 26 जनवरी के बाद से जयंत चौधरी किसान आंदोलन को लेकर खासे सक्रिय हो गए है। उन्होंने कहा कि वो लोगों के बीच जाकर यही बात कह रहे है कि गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक किसानों को इस आंदोलन से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
Previous Post Next Post