गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी 


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- पुलिस लाइन्स के परेड ग्राउण्ड में आरक्षी नागरिक पुलिस का दीक्षान्त समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया। दीक्षान्त समारोह परेड में इस जनपद को विभिन्न जनपदों से आधारभूत प्रशिक्षण हेतु आवंटित कुल 122 रिक्रूट आरक्षियों में से जनपद अलीगढ-24, हाथरस- 38, जालौन- 01, कानपुरनगर-08, सहारनपुर-02, मुजफ्फरनगर, 01, मेरठ-01, बागपत-01, मैनपुरी से 09 तथा जनपद इटावा से 26 कुल- 111 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा इस संस्था में आगमन किया। 

जिनका आधारभूत प्रशिक्षण दिनांकः 28.08.2020 से प्रारम्भ हुआ। 01 रिक्रूट आरक्षी का सहायक अध्यापक पद पर चयन होने तथा 01 रिक्रूट आरक्षी लगातार अनुपस्थित होने के फलस्वरूप 109 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा इस दीक्षान्त परेड में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।
       
दीक्षान्त परेड के परेड कमाण्डर प्रथम रिक्रूट आरक्षी 3 विनय कुमार, परेड कमाण्डर द्वितीय रिक्रूट आरक्षी 2 रोबिन कुमार तथा परेड कमाण्डर तृतीय रिकूट आरक्षी 108 अनमोल सिंह नियुक्त थे। जिनकी कमाण्ड पर परेड द्वारा 47 वीं वाहिनी पीएसी की बैण्ड यूनिट की धुन पर उच्चकोटि का मार्च पास्ट किया गया।
   
मुख्य अतिथि द्वारा परेड के निरीक्षण के उपरान्त परेड को सम्बोधित किया गया तथा प्रशिक्षण पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगणों एवं प्रशिक्षण स्टाफ को बधाई दी। सभी रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण करायी गयी
उक्त अवसर पर परेड ग्राउण्ड को उच्च कोटि का सजाया गया था। सलामी मंच के चारों ओर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनायी गयी थी। सम्पूर्ण परेड ग्राउण्ड पर रंगीन कपडे के बैनरों एवं गुब्बारों से राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक ‘‘तिरंगा’’ प्रदर्शित किया गया, जो परेड ग्राउण्ड की भव्यता को बढा रहे थे। दीक्षान्त परेड समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था ऊदल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, गाजियाबाद के निकट पर्यवेक्षण में की गयी।
          
 इस अवसर पर डा0 ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , निपुण अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम, ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, रामानन्द कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइन्स, समस्त क्षेत्राधिकारी गाजियाबाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सहायक रेडियो अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उक्त दीक्षान्त समारोह में आरटीसी के बाह्य एवं अन्तः विषय की परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा मुमेन्टों एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। रिक्रूट आरक्षी 38 प्रमोद कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आरटीसी में सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया।
Previous Post Next Post