सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :-  शहर का पहला ई स्टोर इंडिया के ग्रोसरी स्टोर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अतुल गर्ग हेल्थ मिनिस्टर यूपी और पार्षद  हिमांशु लव ने  किया और इस अवसर पर स्पेशल अतिथि गणों में यहां पर  प्राकृतिक चिकित्सक डॉ प्रदीप सक्सैना जो इस कंपनी के पैनल के ऊपर ऑल इंडिया लेवल पर काम कर रहे हैं वह आए और साथ में अशफाक अली फरजाना मैडम विपिन कुमार चौधरी , सरदार  हरजीत सिंह  उर्फ  बिटटू, मनोज वैध , प्रमोट  सिंह। इन लोगों ने इस स्टोर की ओपनिंग की शोभा बढ़ाई और साथ में पूरी की पूरी ई स्टोर की टीम यहां पर आई जिन्होंने यहां पर अपनी खूब खरीदारी की । 

इस  कम्पनी के बारे में जानकारी यह है कि यह कम्पनी एक तो ग्रॉसरी में काम करती है और साथ में यह कंपनी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के अंदर भी डील करती है आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के अंदर यह कंपनी पूरे हिंदुस्तान में अपना एक बहुत बड़ा नेटवर्क बनाकर काम कर रही है जहां पर हर हफ्ते फ्री कैंप होते हैं डॉक्टर आते हैं और लोगों का इलाज होता है लोग दवाइयां परचेज करते हैं और अपना स्वास्थ्य लाभ लेते हैं इस कंपनी की सबसे बड़ी खास बात यह है की हेल्थ कैंप के अंदर लोग जो भी दवाइयां लेने आते हैं उसके अंदर जो भी वह पैसे खर्च करते हैं उतने पैसे का उनको डिस्काउंट के रूप में ग्रॉसरी परचेज करने का मौका मिल जाता है और वह खुश हो जाते हैं एक तरीके से इलाज के साथ ग्रॉसरी फ्री मिल जाती है या ग्रोसरी के साथ इलाज फ्री मिल जाता है। गाजियाबाद की इस मेन फ्रेंचाइजी को लेने के लिए 4 लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें नरेंद्र तारिका, उषा तारीका , आलोक  सिंघल और अश्वनी शर्मा ने अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
Previous Post Next Post