रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- कोविड-19 का चक्र तोड़ने के लिए सरकार प्रशासन जितना जागरूक है उतनी ही शहर की जनता भी जागरूक है। जनपद में रविवार लॉक डाउन के दौरान शहर की सड़कें जहां खाली पड़ी रही वही शहर के बाजार भी पूरी तरह बंद रहे, रेलवे स्टेशनों पर जहां कम यात्री दिखाई दिए वही पुराने बस अड्डे पर बस तो मौजूद रही पर यात्रियों की संख्या ना के बराबर दिखाई दी। गाजियाबाद में घंटाघर चौपला बाजार अग्रसेन बाजार डासना गेट रमते राम रोड दिल्ली गेट जीटी रोड राकेश मार्ग अंबेडकर रोड गांधी नगर आरडीसी राजनगर विजय नगर सेक्टर 23 राज नगर प्रताप विहार वसुंधरा वैशाली इंदिरापुरम लाजपत नगर राजेंद्र नगर नंद ग्राम शालीमार गार्डन सहित प्रमुख पूर्णतया बंद रहे। वहीं जगह-जगह पुलिस की व्यवस्था भी रही इसके अलावा आला अधिकारी क्षेत्र का दौरा भी करते रहे इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने मुख्य स्थानों पर जाकर लॉक डाउन का मुआयना किया वही ठाकुर द्वारा जीटी रोड पर आ जा रहे लोगों से लॉकडाउन में दिखने की वजह भी पुलिस द्वारा पूछी गई। लॉकडाउन के दौरान नगर निगम और पुलिस के दमकल विभाग द्वारा मुख्य बाजारों में तथा मुख्य मार्गों पर सेनीटाइज करने का कार्य भी किया गया। इस दौरान कई कॉलोनियों में सड़कों के बीच पर क्रिकेट खेलते हुए बच्चे भी दिखाई दिए। जबकि महानगर की अधिकांश मेडिकल स्टोर व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कई स्थानों पर खुली दिखाई दी। रविवार को सरकार की लॉकडाउन की घोषणा के बाद जनपद के अधिकांश वासियों ने घर में ही समय बिताया।
Previous Post Next Post