सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- कोरोना संक्रमण का असर अष्टमी पर दिखाई दिया। आठवें नवरात्र को मां भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई। अधिकांश मंदिर सूने रहे। इस दौरान श्रद्धालु कन्या पूजन से बचते दिखाई दिए। संक्रमण के चलते लोगों ने घरों में पूजन किया। नवरात्रों के दौरान मंदिरों में रहने वाली भक्तों की भीड़ नदारद रही। 

बेहद कम संख्या में ही लोग मंदिर पहुंचे और माँ भगवती का पूजन किया। इस दिन महागौरी की पूजा अर्चना कर भक्तों के पापों का नाश होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही माना जाता है कि इस दिन महागौरी की आराधना करने से कन्याओं का मन भावन पति मिलता है। श्रद्धालु स्वयं भी कोरोना से बचाव को देखते हुए मंदिरों में कम ही पहुंचे श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरि ने बताया कि मंदिर में कोरोना से बचाव के लिए पूरी व्यवस्थाएं की हुई हैं।
Previous Post Next Post