रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कांवड़ यात्रा को लेकर अफसरों के साथ बैठक ली। जिसमें तमाम पहलुओं पर विचार कर प्रतिबंध को हटा दिया गया। पिछले दिनों कावड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी हुआ था, जिसमें यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की। इसके बाद आज कावड़ यात्रा से प्रतिबंध को हटा दिया गया है। अब हरिद्वार में कावड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी

जूना अखाड़ा के प्रवक्ता महंत नारायण गिरी जी महाराज ने कहा कि कावड़ यात्रा के फैसले पर योगी सरकार का हम आभार प्रकट करते हैं। क्योंकि 2020 में कोरोना महामारी की वजह से कावड़ यात्रा नहीं हो पाई थी। इस बार योगी जी ने कावड़ यात्रा को लेकर हरि झंडी दी है। हमारा सभी भक्तों से कहना है कि जब भी भक्तगण मंदिर आए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें

उन्होंने कहा कि दूधेश्वर नाथ मंदिर में कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के लोगों से बातचीत हो गई है। मंदिर में जो सेवक लगाए गए हैं उन सब को भी कहा गया है कि कावड़ यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर कराएं। कावड़ यात्रा के दौरान भक्तगण मंदिरो में पूजा अर्चना करके भोले शंकर से प्रार्थना करें कि कोरोना महामारी देश ही नही पूरी दुनिया से खत्म हो जाए।
Previous Post Next Post