रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- 14 जुलाई को आजाद समाज पार्टी काशीराम के तत्वाधान में गाजियाबाद नवयुग मार्केट अंबेडकर पार्क पर होने वाली ऐतिहासिक साईकिल रैली में मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के प्रमुख एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद आ रहे हैं। इसी संबंध में आज कैला भट्टा पर एक मदरसे में एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद की ऐतिहासिक साइकिल रैली सफल हो उसके लिए मुस्लिम समाज ने दुआ मांगी।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम संस्थापक,राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य गुलजार सिद्दीक़ी मौलाना गालिब मौलाना हैदर अली मौलाना सरताज मुफ्ती शहाबुद्दीन कारी फुरकान हाफिज निसार अहमद मौलाना खालिद मौलाना अब्दुल करीम मौलाना अहमद खान मौलाना मुबारक कारी वाहिद मौलाना शाहिद आदि लोग उपस्थित रहे