रोहताश


रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- जिला बार संघ हरिद्वार के सचिव रहे उजागर सिंह पंवार की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। अधिवक्ता की बेटी ने मुंशी, चौकीदार व अपने पिता की पूर्व महिला मित्र व उसके पति व अन्य आरोपितों पर साजिश रचते हुए लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है, साथ ही पिता की मौत पर भी सवाल उठाए गए हैं। कोर्ट के आदेश पर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुंशी रोहिताश कुमार निवासी शिवधाम श्रवणनाथ नगर, बबली व लखमीर निवासी हरिपुर टोंगिया, डीपी सिंह निवासी डामकोठी कालोनी मायापुर हरिद्वार, चौकीदार काका उर्फ परविंदर व कलम सिंह निवासी साहूवाला टांडा थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर, रामरतन उर्फ मिठठ्न निवासी ग्राम बिहारीगढ, किशनगढ कालोनी, जिला सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि आरोपी रोहताश कुमार के खिलाफ 2 वर्ष पूर्व स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश शिष्य स्वामी हंस प्रकाश महंत एवं प्र‌बंधक प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम ज्वालापुर ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए रोहताश व उसकी पत्नी सुनीता पर एक सफाईकर्मी की हत्या का आरोप लगाया था। साथ ही स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश शिष्य स्वामी हंस प्रकाश महंत एवं प्र‌बंधक प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम ज्वालापुर ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए रोहताश व उसकी पत्नी सुनीता पर धार्मिक संपत्ति हड़पने की नीयत से आश्रम का ताला तोड़कर जबरन अंदर घुसने का आरोल लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी रोहताश खुलेआम इसी धर्मशाला में अपने परिवार के साथ रह रहा है व कई अन्य फरार हैं। आरोपियों ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है।

पुलिस के मुताबिक अजितेश विहार, जगजीतपुर कनखल निवासी अधिवक्ता उजागर सिंह पंवार की बेटी अदिति ने कोर्ट में शिकायत कर बताया कि एक महिला ने उनके पिता को अपने जाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाने के बाद पिता को ब्लैकमेल किया। आरोप है कि समझौता करने के लिए 10 लाख रुपये भी दिए। बेटी का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी मां और उनका इंतजार किये बिना ही पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। आरोप लगाया कि महिला ने उसके पिता से एक संतान पैदा कर ब्लैकमेल किया। आरोप लगाया कि महिला ने अपने साथ डीपी सिंह निवासी डामकोठी कालोनी मायापुर हरिद्वार और उजागर पंवार के चौकीदार काका उर्फ परविन्दर निवासी साहूवाला टांडा, बिजनौर के साथ मिलकर फायदा उठाया। 

तबीयत बिगड़ने पर आरोपी उसके पिता को अपने साथ ले गए। आरोप लगाया कि 3 मई को महिला व उसका पति लखमीर, काका उर्फ परिवन्दर, डीपी सिंह व रोहिताश उनके घर में घुस आए और डरा धमकाकर मारपीट करते हुए 4.50 लाख की नगदी और अन्य सामान ले गए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला, डीपी सिंह पुत्र स्व. किशन सिंह निवासी- क्वार्टर नं. 3 डामकोठी कालोनी मायापुर हरिद्वार, काका उर्फ परविन्दर पुत्र कलम सिंह निवासी जिला बिजनौर, रोहताश कुमार शिष्य हरप्रकाश पुत्र स्व. आशाराम उपप्रन्धक शिवधाम श्रवणनाथ नगर, हरिद्वार, कलम सिंह, रामरतन उर्फ मिठठ्न पुत्र सुक्कड़ सिंह, निवासी- ग्राम बिहारीगढ, किशनगढ कालोनी, थाना बिहारीगढ जिला सहारनपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Previous Post Next Post