रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) की एक सभा का आयोजन हिण्डन फिल्मसिटी करहैडा मोहन नगर में किया गया। जिसमे 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई। सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा जब से गाजियाबाद नगर निगम बना है तब से एक छत्र राज भाजपा का रहा है, इस दौरान लगभग 13 वर्ष तक केंद्र में भाजपा सरकार रही है और लगभग डेढ़ दशक तक प्रदेश में भी भाजपा सरकार रही है तब भी गाजियाबाद का विकास इन लोगों ने शूण्य किया है, हम इस बात को लेकर जन जागरूकता फैलाएंगे और इनके काले चिट्ठे जनता को बताएंगे।
सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा सुभाषवादी पार्टी सभी को साथ लेकर चल रही है इस कड़ी में सहिबाबाद विधानसभा से सुजीत तिवारी को विधानसभा प्रभारी घोषित किया गया है और वही चुनाव लड़ेंगे और गाजियाबाद के सभी सम्मानित नागरिक जिसमें तीन लाख से ऊपर पूर्वांचल समाज है श्री तिवारी को विजयी बनाने का काम करेगा।
सभा का संचालन करते हुए साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी ने कहा साहिबाबाद क्षेत्र की जनता ने मुझे जो प्यार दिया है मैं उसका आजीवन ऋणी रहूंगा और जीवन भर क्षेत्र के लो लोगों को सरकारी स्तर पर हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगा। सभा की अध्यक्षता करते हुए सुशील निर्वाण ने साहिबाबाद विधानसभा से सुभास पार्टी के सुजीत तिवारी को विजयी बनाने की अपील की। सभा को विनोद अकेला, मनोज होदिया, कृष्ण गर्ग, डॉ विनय बिहारी "बिहारी भैया", दुर्गा प्रसाद पांडे ने भी सभा को संबोधित किया ।
इस अवसर पर आदेश निर्माण को युवा महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद वह अवधेश पटेल को सचिव साहिबाबाद विधानसभा बनाया गया सभा में मुख्य रूप से कमल बाबू यादव संजय पासवान श्रीमती सुनीता चौहान श्रीमती रूपा झा श्रीमती रेखा यादव रानी तिवारी कमलेश त्रिपाठी गणेश दीक्षित रमेश श्रीवास्तव सूरज भान सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे