रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय रानीखेत के अंतर्गत 11वीं वाहिनी डीडीहाट एवं प्रतिविद्रोहिता तथा जंगल युद्धकला स्कूल ग्वालदम की संयुक्त रैली सुमित सुपांकर, द्वितीय कमांड अधिकारी मेडिकल के नेतृत्व में चल रही है जिसमे एम मल्ला, डिप्टी कमांडेंट मेडिकल, अमित कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट और अभिनव तोमर, असिस्टेंट कमांडेंट तथा अन्य एसएसबी के कर्मी कुल  65 जो उत्तराखंड डीडीहाट एवं ग्वालदम से चलकर राजघाट दिल्ली जाएंगे।  30 सितंबर को यह साइकिल रैली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पांचवी आरक्षित वाहिनी इंदिरापुरम गाजियाबाद में पहुंच गई। केंद्रीय औद्योगिक बल के कर्मियों द्वारा  साइकिल रैली का भव्य स्वागत किया गया। देश में मनाए जा रहे हैं आजादी के 75 साल, के तहत “ आजादी का अमृत महोत्सव ” कार्यक्रम के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न प्रांतों से सशस्त्र सीमा बल की साइकिल रैलीयां निकली है। जो राज घाट नई दिल्ली पहुंचेगी। उत्तराखंड से राजघाट नई दिल्ली जाने वाली यह साइकिल रैली  तकरीबन 550-600 किलोमीटर का अंतर साइकिल से पार करके नई दिल्ली पहुंचेगी। यह रैली का समापन 2 अक्टूबर 2021 को राज घाट नई दिल्ली किया जाएगा। सशस्त्र सीमा बल द्वारा साइकिल रैली का आयोजन करके यह देश में संदेश देने का प्रयास किया गया है कि हमें फिट रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति सभी नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। उत्तराखंड जैसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र से चलकर बल कर्मी एवं ऑफिसर्स ने साइकिल रैली का सफर गाजियाबाद तक तय किया है।
Previous Post Next Post