रिपोर्ट :- नासिर खान


लखीमपुर खीरी :-  लखीमपुर खीरी घटना को लेकर भाकीयू नेता राकेश टिकैत और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसके चलते प्रशासन और किसानों के बीच समझौता हो गया है। इस पर एडीजी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख की मदद की जाएगी। साथ ही घायलों को 10-10 लाख की मदद की जाएगी। इसके साथ मृतकों के परिजनों के परिवार में से एक व्यक्ति को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी।

एडीजी ने कहा कि किसी राजनीतिक व्यक्ति को लखीमपुर खीरी आने की इजाजत नहीं है। सिर्फ किसान संगठन के लोग यहां आ सकते हैं। हाईकोर्ट के वरीष्ठ जजों से मामले की जांच कराई जाएगी। इस मामले में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल अंतिम संसकार की प्रकियाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। 
Previous Post Next Post