सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- विंटर कप के पहले मैच में एनएसजी क्रिकेट अकैडमी ने डीपीएसजी मेरठ रोड को 40 रन से हराया। एनएसजी क्रिकेट अकैडमी से मिले 206 रन के लक्ष्य के जवाब में डीपीएसजी मेरठ रोड 165 रन ही बना पाया। मैच डीपीएसजी के ग्राउंड पर खेला गया और टॉस जीतकर एनएसजी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। 

20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर खडा किया। आदित्य त्यागी ने 57 गेंद पर 14 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 107 रन ठौंके।  लक्की राणा ने 55 रन का योगदान दिया। जवाब में डीपीएसजी मेरठ रोड जवाब में 17.5 ओवर में 165 रन पर आउट हो गया। वैभव राठी ने 29 गेंद पर एक चौके व सात छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। श्रेयांस ने 20 रन व समर्थ ने 19 रन का योगदान दिया। आदि राज ने तीन विकेट, प्रीत सहलोत व पारस ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य त्यागी को दिया गया।
Previous Post Next Post