रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान
हरिद्वार :- कल करें सो आजकर और नहीं इंतजार के समवेत स्वर में उद्घोष के साथ दक्षेश्वर समिति का आंदोलन तृतीय चरण में प्रवेश कर गया रवि शर्मा के नेतृत्व में समस्त दक्षेश्वर कॉलोनी गंगा पार कनखल निवासी परिवार जन के साथ आंदोलन स्थल चौक पर पहुंचे सारी गलियों से महिलाओं बच्चों परिवारों जनों के साथ होश में आओ आज करें तो अब करें के ना रोके उद्घोष करते हुए एकत्रित होकर हरिराम जी के नेतृत्व में अनशन पर बैठ गए।
व्यतीत करते हुए ओम शांति आप की पहचान की अपील के साथ सोनू लाला समिति के महामंत्री में राधे जी विश्वेश्वर प्रसाद नौटियाल प्रमोद शर्मा ओम दत्त शर्मा पूनम कश्यप सुमन गिरी माताजी सविता को माल्यार्पण कर अनशन पर बैठाया मुकेश कुमार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की कॉलोनी निवासियों को अब और नहीं तंग किया जा सकता शासन अपने नीतियों के अनुरूप घोषित अधिसूचना 2018 को सिघ क्रिया वंचित करें नगर की अव्यवस्था को व्यवस्थित किए जाने के लिए कॉलोनी के 40 45 वर्षों से निवासियों के लिए नाली पानी बिजली सड़क टेलीफोन पार्क घाट आदि की व्यवस्था के साथ-साथ नगर निकाय में व्यवस्थित किया प्रदेश देश में समुचित विकास की धारा बहाने के लिए समर्पण नीतियों इस कॉलोनी में आकर औंधे मुंह गिर पड़ी है
एक तरफ जहां विकास की शपथ खाते हैं वही दूसरी तरफ विनाश की धर्म की नोटिस के रूप में काले कारनामे करते हैं कॉलोनी उपस्थित रहे पार्षद सचिन अग्रवाल कमलेश्वर मिश्रा वेद प्रकाश गुड्डू अशोक माहेश्वरी भूषण जयपाल सिंह रामानंद महिंद्र नानूराम दिनेश नेगी मोनू शर्मा सुशीला शोभा देवी मुन्नी पुष्पा सविता सरबतिया मुकेश आदि उपस्थित रहे