◼️दिलीप अग्रवाल गाजियाबाद के रहने वाले गुलमोहर एनक्लेव के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल के बड़े भाई हैं


रिपोर्ट :- नासिर खान

लखनऊ :- अनिल शर्मा के निर्देशन में कई सुपरहिट फिल्में बनी जैसे गदर हुकूमत तहलका सलमान के साथ वीर अमिताभ बच्चन के साथ अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के बाद गदर दो शुरू होने जा रही है

गाजियाबाद- गदर फिल्म की अगर बात करे तो सभी के जेहन में क्या तारा पाकिस्तान नही जाएगा या यूं कहें हिंदुस्तान जिंदाबाद था और रहेगा ये सभी सन्नी देओल के डायलॉग आप के दिमाग मे आ जाते होंगे । वही अब दर्शको का मनोरंजन एक बार ओर करने के लिए गदर मूवी का एक पार्ट औऱ आ रहा है गदर पार्ट 2 पिक्चर की शूटिंग के चलते जगह-जगह पिक्चर के प्रिडियूसर ओर डायरेक्टर शूटिंग की जगह देख रहे है। वही इसकी शूटिंग लखनऊ में भी होनी है उसी सिलसिले में लखनऊ डीजीपी ओर एडीजी से मिलने निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा और दिलीप अग्रवाल पहुँचे अगर बात करे दिलीप अग्रवाल की तो उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के छोटे से कस्बे जहांगीराबाद के रहने वाले है लेकिन बॉलीवुड में एक अपनी अलग ही पहचान है 

आप समझ सकते है गदर 2 के निर्माता निर्देशक के साथ लखनऊ में डीजीपी ओर एडीजी से मिलने पहुँचे तो दिलीप अग्रवाल एक अपने आप में शख्शियत ही होगी। दिलीप अग्रवाल समाजसेवी गौरव बंसल के बड़े भाई हैं लखनऊ पहुचकर सभी अधिकारियों से पिक्चर की शूटिंग को लेकर बात करी। 1 मार्च से लखनऊ में गदर 2 की शूटिंग होंगी। जिसके चलते सभी अधिकारियों ने मंजूरी देदी है। अब देखना ये होगा कि गदर 2 की शूटिंग कितने अच्छे से लखनऊ में होगी और कितना मनोरंजन दर्शको को देखने के लिए मिलेगा।
Previous Post Next Post