सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में रॉयल्स वारियर्स पुणे व गिरिराज चैन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच में रॉयल्स वारियर्स पुणे चार रन से विजयी रहा। रॉयल्स वारियर्स पुणे ने गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम गिरिराज चैन्नई सुपर किंग की कसी गेंदबाजी के आगे  निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 125 रन का स्कोर ही बना पाई। डोनाल्ड लॉयल 34 रन व विकास कश्यप 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दोनों ने नवें विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी की। 

नीरज ने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। पूरन तोमर ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरिराज चैन्नई सुपर किंग का स्कोर 18.5 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन था। टीम को सात गेंद पर पांच रन चाहिए थे, मगर इसी स्कोर पर नीरज 10 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। अगली गेंद पर ही परातिक खाता खोले बिना आउट हो गए और टीम को चार रन से हार का सामना करना पडा। विकास कश्यप ने 21 रन पर तीन विकेट, उज्जवल ने 15 रन पर दो व डोनाल्ड लॉयल ने 24 रन पर दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विकास कश्यप रहे।
Previous Post Next Post