रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार की पर्वत मालाओं में लगातार फायर सीजन में आग की घटनाओं की रोकथाम हेतु पार्क प्रशासन व वन विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की हैराजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की हरिद्वार रेंज स्थित मनसा देवी पर्वतमाला के जंगलों में लगातार हो रही आग की घटनाओं को लेकर पार्क प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। 

बीते 26 अप्रैल से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगलों में लगी आग से करीब 40 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ चुके हैं। इसके बाद भी बीते सोमवार को खड़खड़ी क्षेत्र स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल में आग लग गई थी।

वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी ने बताया कि राजाजी पार्क के जंगल में लगातार हो रही आग की घटनाओं को लेकर अब पार्क प्रशासन हाई अलर्ट पर है। राजाजी पार्क की हरिद्वार रेंज के 50 से 60 कर्मचारी जंगलों में तैनात कर दिए गए हैं, ताकि जंगलों को आग से बचा जा सके। पहाड़ों पर आगजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कर्मचारियों की गश्त तेज कर दी गई है।
Previous Post Next Post