रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर की कुशल योजनाओं से जहां संपूर्ण शहर में जनहित में बेहतर कार्य गाजियाबाद नगर निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है वही नगर आयुक्त द्वारा जनता से अवैध रैंप तथा अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए भी अपील की गई थी। जिस पर शहर में प्राय देखा जा रहा है कि लोगों ने स्वयं अपने बड़े हुए रैंप को तोड़ लिया है तथा गलत अतिक्रमण को भी स्वयं हटा रहे हैं।

पांचों जोनो में जहां नगर निगम की टीम जोनल प्रभारियों के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। जिसमें अवैध रूप से ग्रीन बेल्ट रेडी पटरी व अन्य स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर आयुक्त महोदय द्वारा जब अपील की गई कि जिनके द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटाकर शहर हित में सहयोग करें उसके बाद देखा गया कि विजय नगर जोन में भी नालियों के ऊपर बने रैंप को कई क्षेत्रों में हटा लिया गया है।

वार्ड संख्या 7 में भी राजबाला ने अपने नाली पर बने रैंप को तोड़कर शहर वासियों को एक संदेश दिया, सिटी जोन के जोनल प्रभारी गजेंद्र द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जब अभियान शुरू किया गया तो पाया कि लोगों ने स्वयं अपने स्थान को व्यवस्थित किया हुआ है और मालीवाडा मैं अभियान से पूर्व ही ठेली पटरी वालों ने फल विक्रेताओं ने स्वयं अपने आप रास्तों को अतिक्रमण मुक्त रखा और गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग किया इसी तरह तरु इन होटल मालिक ने अपने रैंप को स्वयं तोड़कर मैनहोल बनवाकर चैनल डालने का कार्य प्रारंभ किया हुआ है इसी तरह की कार्यवाही अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा भी की गई है जो कि प्राय देखने में आई हैl

क्षेत्रीय निवासियों का तथा शहर में प्रतिष्ठानों का भी गाजियाबाद नगर निगम को भरपूर सहयोग अतिक्रमण मुक्त शहर करने में प्राप्त हो रहा है महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त की कार्यकुशलता से शहर में एकजुट होकर बेहतर कार्य करने की बातें दिखाई दे रही है जो कि एक अच्छा वातावरण तैयार करता है, शहर के व्यापारी वर्ग द्वारा भी गाजियाबाद नगर निगम का विशेष सहयोग किया जा रहा हैl
Previous Post Next Post