रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में अंतर सदन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चारों सदनों ने शानदार प्रस्तुति कर समा बांध दिया। प्रतियोगिता के लिए थीम- "ट्रिब्यूट टू द लीजेंडस" रखी गई । प्रतियोगिता को दो वर्गों में बाटाॅ  गया -जूनियर एवं सीनियर। जूनियर वर्ग को अपने चारों सदनों की प्रसिद्ध महिला को श्रद्धांजलि देते हुए नृत्य प्रस्तुति करनी थी जैसे- लक्ष्मीबाई, कस्तूरबा गांधी, गार्गी एवं मदर टेरेसा। 

इसी प्रकार सीनियर वर्ग को अभी हाल में ही हम सब को छोड़कर जाने वाली संगीत जगत की महान हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नृत्य प्रस्तुति करनी थी जैसे- पंडित बिरजू महाराज, स्वर कोकिला लता मंगेशकर, डिस्को किंग बप्पी लहरी एवं बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान। चारों सदनों की प्रस्तुति देखने लायक थी ,सब एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती हुई दिख रही थी और आखिरकार जूनियर वर्ग में "टैरेसा हाउस" और सीनियर वर्ग में "लक्ष्मी हाउस" ने बाजी मारी। 

छात्राओं की प्रस्तुति और मेहनत से प्रभावित होकर विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ,उप-प्रधानाचार्य पूजा श्रीवास्तव एवं बीनू गर्ग ने, ना केवल विजेता सदनों को बल्कि सभी प्रतिभागियों को सम्मानीय नगद राशि और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया, साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट भी दी गई। छात्राओं के साथ-साथ विजेता सदनों की कोरियोग्राफर्स को भी नगद राशि और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ.रचना वार्ष्णेय, शिखा गोयल एवं डोली राठी रही। प्रतियोगिता का आयोजन संगीत विभाग अध्यक्ष डॉ. रचना वार्ष्णेय, रचना शर्मा एवं नेहा शर्मा द्वारा किया गया।
Previous Post Next Post