लापता बुजुर्ग अशोक भाटिया
रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार की नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खड़खड़ी क्षेत्र के एक आश्रम में से बिन बताएं एक 65 वर्षीय बुजुर्ग कही चला गया है।
बता दे कि लापता हुए बुजुर्ग अशोक भाटिया निवासी दिल्ली का रहने वाला है। वासुदेव आश्रम से सुबह पांच बजे बिन बताए जाने से परिजन काफी परेशान है। जिसकी तहरीर खड़खड़ी पुलिस चौकी को दे दी गई है।
बताते चले कि बुजुर्ग अशोक भाटिया ने काले रंग का नेकर व टी शर्ट पहेन रखी है, टी शर्ट की बाजू पर 1957 लिखा हुआ है। कही दिखे तो परिवार की मदद करने हेतु मोबाइल नंबर 9811571147,,9412020602 पर सूचित करें।