रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- संभव विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत 25 संदर्भ प्राप्त हुए जिनमें 18 मांग तथा 7 शिकायतें प्राप्त हुई अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव की उपस्थिति में सभी विभाग के विभागीय अध्यक्षों तथा निगम के बाबू ने भी प्राप्त संदर्भों पर तत्काल कार्यवाही की।

गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में आयोजित संभव जनसुनवाई जिसमें देखा गया कि अधिकारियों द्वारा मौके पर संबंधित विभाग के बाबू को बुलाकर भी कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी गई और प्राप्त समस्याओं पर चर्चा कर समाधान तत्काल शिकायतकर्ता को दिए गए इसी के चलते संज्ञान में आया कि प्रकाश संबंधित शिकायतों पर तत्काल निस्तारण कराए गए, नेहरू नगर सेकंड के शिकायतकर्ता गजेंद्र की पुरानी पीएफ संबंधित शिकायत का निस्तारण कराया गया, सफाई कर्मचारी अजय निवासी पटेल मार्ग बाल्मीकि कॉलोनी की समस्या का निस्तारण कराया गया इसी प्रकार उद्यान संबंधित शिकायत का भी तत्काल निस्तारण कराया गया इसके अलावा जो शिकायतें तत्काल प्रभाव से निस्तारित हो सकती थी उनको संबंधित से संबंधित कराई गई बाकी प्राप्त मांगों पर अधिकारियों ने समन्वय कर कार्यवाही करने के लिए बाबू को आदेशित किया।

अधिकांश शिकायतें जलकल विभाग से संबंधित रही जलकल विभाग की 5 शिकायतें निर्माण विभाग की 7 शिकायतें उद्यान विभाग की एक शिकायत तथा अन्य विभागों से संबंधित संदर्भ प्राप्त हुए महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देशानुसार अधिकारियों ने संभव जन सुनवाई शुरू करने से पहले पुरानी कार्यवाही रिपोर्ट को प्रस्तुत किया।

निर्माण विभाग से देशराज अधिशासी अभियंता, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, तथा अन्य संबंधित लिपिक तथा जोनल प्रभारी भी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post