रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- भारत की सबसे बड़ी एनजीओ भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्यमंत्री राम कुमार वालिया ने बताया कि महासंघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं दक्षिण उत्तर प्रदेश के प्रभारी के पद पर जितेन्द्र गौड़ धोबी को नियुक्त किया गया है। वालिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद का चर्चित नाम जिन्होंने सामाजिक कार्यों में काफी लंबे अर्से से अपना योगदान देते हुए आए हैं। इसलिए एनजीओ के अध्यक्ष के द्वारा जितेंद्र गौड़ धोबी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि वह इस काबिल हैं कि उन्हें इस पद पर काबिज रहने के बाद वह लोगों की अधिकाधिक संख्या में मदद कर सकेंगे, इसीलिए जितेन्द्र गौड़ धोबी को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं दक्षिण उत्तर प्रदेश का प्रभारी पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है, वहीं दूसरी ओर जो देखने को मिला वह अचंभित करने के लिए काफी है, चूंकि जितेंद्र गौड़ धोबी की नियुक्ति की सूचना पाकर सर्व समाज एवं रजक धोबी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई, और बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया।

इस दौरान हमारे संवाददाता से बात करते हुए जितेंद्र गौड़ धोबी ने कहा कि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्य मंत्री राम कुमार वालिया ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है में उसे ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और भारतीय सर्व समाज महासंघ को मजबूत करने के लिए दक्षिण उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाकर सर्व समाज के लोगों को जोड़ने का भरसक प्रयास करूंगा, जितेंद्र गौड़ धोबी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया के द्वारा आज सूची जारी की गई है, जिसके लिए में राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया का बारंबार धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा और इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी, इसके पश्चात जितेंद्र गौड़ धोबी ने बधाई देने वालों का भी धन्याबाद एवं आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post