रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- एआरटीओ व प्रवर्तन की सांठगांठ से खनन का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। तो वहीं शहर में चर्चा है की लक्सर, लालढांग व बुग्गावाला क्षेत्र से सैकड़ो डम्पर अवैध रूप से एआरटीओ व प्रवर्तन के इशारे पर चल रहे है। चर्चा है की महिला प्रवर्तन अधिकारी पर आरोप है कि महिला अधिकारी की गाडी पर तैनात चालक व सिपाही डम्पर से अवैध वसूली कर सरकार को लाखो रूपये का चूना लगा रहे है। 

शाम ढलते ही लक्सर, लालढांग, पथरी व बुग्गावाला क्षेत्र से सैकड़ो डम्पर खनन स्टोन करेस्रो पर पहुँचाया जा रहा है। अवैध डग्गामार बसो का संचालन एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी के इशारे पर चल रहा है और उत्तराखंड सरकार को लाखों रुपए का राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, और धड़ल्ले से खनन का कारोबार किया जा रहा है। प्रशासन खामोश है जो यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।
Previous Post Next Post