◼️30 मिनट की सर्जरी से मिल सकता है निदान



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में वेरिकोज वेन्स को लेकर एक निःशुल्क परामर्श कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में देश के जाने माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ आशीष गौतम ने सैकड़ों मरीजों को परामर्श दिया। बता दें कि गाजियाबाद में लेजर वैरिकोज वेन्स सर्जरी शुरू करने का श्रेय डॉ आशीष गौतम को ही जाता है। क्षेत्र के हजारों लोगों की सफल सर्जरी भी अब तक डॉ आशीष गौतम कर चुके हैं। 

कैम्प के दौरान डॉ आशीष गौतम ने बताया कि बढ़ते वजन व अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण इंसान के पैरों में नसों के गुच्छे बन जाते हैं। जिसके कारण उसे पैरों में दर्द, भारीपन, सूजन व माँसपेशियों में ऐंठन जैसी समस्या महसूस होने लगती है। यही समस्या वैरिकोज वेन्स की बीमारी के नाम से जानी जाती है। डॉ आशीष ने बताया कि वर्तमान में यूएस बेस्ड टेक्नोलॉजी से मात्र 30 मिनट की लेजर वेरिकोज वेन्स सर्जरी के माध्यम से मरीजों को इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही मरीज सर्जरी के दिन ही डिस्चार्ज होकर अपने घर जा सकते हैं। 

यशोदा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रजत अरोड़ा ने कैम्प की सफलता पर डॉ आशीष गौतम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कैम्प समय समय पर यशोदा अस्पताल आयोजित करता रहेगा। इस कैम्प के सफल आयोजन में विपुल कुमार, नेहरा ,संजीव त्यागी,(एडमिनिस्ट्रेशन )शेखर झा मार्केटिंग आशीष (मैनेजर), का विशेष योगदान रहा।
Previous Post Next Post