रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार पवित्र नगरी मे रेलवे स्टेशन से आरती होटल व पुरूषार्थी मार्किट तक सफाई कर्मी यानी नाला गैंग द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे सफाई निरीक्षक सुनील मलिक के नेतृत्व मे सफाई सहायक सुपर वाइजर शिव कुमार नाला गैंग सफाई सहायक सुशील राजेश, प्रेम हरि, राम नगद, विशाल आदि ने आरती होटल के सामने नाले की सफाई करायी। इस दौरान एक लघु व्यापारी खोखा यूनियन ने नाला गैंग के साथ मिलकर सफाई अभियान मे सहयोग दिया।