रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात द्वारा नगर निकाय के अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। जिसमें गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने भी वर्तुल बैठक ने हिस्सा लिया नगर आयुक्त डॉ  नितिन गौड़ द्वारा गाजियाबाद नगर निगम में चल रहे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें सभी विभागों से संबंधित बिंदुओं को प्रस्तुत किया गया।

नगर आयुक्त डॉ नितिन  द्वारा बताया गया कि प्रमुख सचिव नगर विकास महोदय द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से अमृत 1.0/अमृत 2.0, स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय परिवहन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, वन सिटी वन ऑपरेटर, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम सनिधि योजना, अफोर्डेबल हाउसिंग योजना, साफ सफाई व्यवस्था तथा नगरों के जन्मदिवस हेतु किए जा रहे कार्यों की योजना अन्य  गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की योजना के बारे में विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। नगर आयुक्त द्वारा यहां और अधिक स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि सफाई व्यवस्था को किस प्रकार और अधिक प्रभावशाली बनाया जा रहा है तथा सिविल व्यवस्था को किस प्रकार व्यवस्थित किया जा रहा है अन्य विशेष मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं जिन पर विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में मॉनिटरिंग का कार्य किया जाएगाl

वर्चुअल बैठक के दौरान नगर निगम के निर्माण विभाग से मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, जलकल विभाग से आस कुमार, व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे अपने-अपने विभागों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
Previous Post Next Post