रिपोर्ट :- संजय चौहान
हरिद्वार :- ऋषिकेश में आयोजित उत्तराखण्ड पावन लिफ्टिंग एण्ड आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में हरिद्वार के बेटे कृष्णा अरोडा ने हरिद्वार उत्तराखण्ड का मान बढ़ाते हुए 2 गोल्ड मेडलों को अपने नाम किया। ऋषिकेश में आयोजित राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने अपने भारतवर्ग में सबसे ज़्यादा वजन उठा कर जीत हासिल की।
महिला खिलाड़ियों में क्रमशः नीरू, संगीता चतुर्वेदी, आंचल बिष्ट, नन्दनी तो वहीं पुरुष खिलाड़ियों में कृष्णा अरोडा, मयंक पन्त, मनीष कुकरेती, प्रणय पंथरी, जतिन ठाकुर, संजय सक्सेना व ऋतिक प्रजापति शामिल हैं। कोच सुमित वर्मा व अंसार हुसैन ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
पावरलिफ्टिंग कोच सुमित वर्मा की देखरेख में ये सब खिलाड़ी एच. एफ. सी जिम (सुभाष नगर ) में अभ्यास करते है। गौरतलब है कि हरिद्वार खन्ना नगर निवासी कृष्णा अरोरा पूर्व में भी कई मैडल व पदक जीतकर हरिद्वार का गौरव बढ़ा चुका है। इस सफलता के बाद हरिद्वार के व्यापारियों ने भी कृष्णा अरोरा को बधाई दी है।