रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नामांकन के अंतिम दिन में पूर्व नामित पार्षद मोहन सिंह रावत ने वार्ड 46 गुलधर दुहाई क्षेत्र से अपना निर्दलीय पर्चा भरा है मोहन सिंह रावत पूर्व में भाजपा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और गाजियाबाद में अपने उत्तराखण्ड समाज के अध्यक्ष भी रहे हैं। वार्ड 46 से मोहन सिंह रावत ने भी भाजपा में मजबूत दावेदारी की थी परन्तु टिकट ना होने पर शनिवार को क्षेत्र के गुलधर गाँव और फ्री होल्ड दोनों स्थानो में सर्व समाज के मौंजिज लोगों ने बैठक करके निर्दलीय रूप से मोहन सिंह रावत को अपना प्रत्याशी धोषित किया था जिसके फलस्वरूप रविवार को क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ सभा के पश्चात मोहन सिंह रावत ने निर्दलीय रूप से पर्चा दाखिल कर दिया है।
Previous Post Next Post