रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- नगर निगम चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी गाजियाबाद में जिला इकाई ने महत्वपूर्ण मीटिंग की। जिसमें चुनाव समिति की रुप रेखा तैयार की। नगर निगम गाजियाबाद को तीन जोंन में बांटकर प्रभारी नियुक्त किए।
मुख्य अतिथि रहे सतपाल पीपला मेरठ मंडल प्रभारी कार्यक्रम की अध्यक्षता विरेन्द्र जाटव एडवोकेट जिलाध्यक्ष ने की। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव ने किया वशिष्ठ अतिथि रहे रामप्रसाद प्रधान मंडल प्रभारी, ओमवीर सिंह गौतम मंडल जोन इंचार्ज, नगर निगम 100 वार्डों को तीन भागों में बांटकर प्रभारी नियुक्त किए।
मुरादनगर , साहिबाबाद, गाजियाबाद ज़ोन में बांटा।
मुख्य प्रभारी होंगे - रामप्रसाद प्रधान मंडल प्रभारी, मेघानंद जाटव प्रभारी मेरठ मंडल, विनोद प्रधान, मदन प्रधान, महेश प्रजापति, ओमवीर सिंह गौतम, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव, असलम मंसूरी, पवन शर्मा, मनोज भारती, गुलाब सिंह गौतम, महेश राज़ एडवोकेट, सतपाल पीपला जी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड पर चुनावी प्रभारी बनाकर शहर के सदन में बसपा का परचम लहराना है।