रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अधिवक्ता बार एसोसिएशन द्वारा नवयुग मार्केट स्थित अन्नपूर्णा पार्टी हॉल में अपना प्रथम स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया साथ ही प्रथम साधारण सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें गाजियाबाद अधिवक्ता बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट अमन कुमार अग्रवाल ने वर्ष 2022-23 मैं कार्यकारिणी द्वारा किए गए सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी सभी बार एसोसिएशन केअधिवक्ता साथियों को प्रदान की गई इसके उपरांत गाजियाबाद अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा सभी अधिवक्ता साथियों को अपना प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर धन्यवाद दिया गया।
बार के अधिवक्ता साथियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिस मुख्य वक्ता के रूप में सीए कपिल जैन केजे क्लासेस एवं सीए मोहित उपस्थित हुए जिनके द्वारा जीएसटी के विषय में विस्तृत जानकारी सभी अधिवक्ता साथियों को प्रदान की गई आज जीएसटी में नोटिसओं का निवारण किस प्रकार किया जाए उसके लिए एक विस्तृत चर्चा हुई सीए कपिल जैन जी द्वारा सभी अधिवक्ता साथियों के प्रश्नों का भी निदान किया गया साथ ही बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट मदन कुमार त्यागी को उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन में जोनल को चेयरमैन ,रोजीन यादव एवं अमित चौधरी को जोनल कमेटी में सदस्य बनने पर शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान गाजियाबाद अधिवक्ता बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह सह सचिव रनीश गर्ग सह सचिव शिवम गर्ग कार्यकारिणी सदस्य दीप गुप्ता संजीव सपरा दीपक त्यागी प्रिंस वाधवा योगेश शर्मा दुर्गेश भाटी योगेश शर्मा आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।