रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- हरिद्वार दौरे पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए भला कॉलेज स्टेडियम परिसर में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के सामग्र विकास हेतु पांच योजनाओं का 941.39 लाख रुपए की लागत की विभिन्न योजनाओं शिलान्यास किया।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में विकसित क्रिकेट स्टेडियम और इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स को खेल गांव के रूप में विकसित करने के तहत प्राधिकरण की अवस्थापना विकास निधि मद से तीन क्रिकेट प्रैक्टिस पिच का निर्माण दो लॉन्ग टेनिस कोर्ट का निर्माण सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स बैडमिंटन कोर्ट का विशेष मरम्मत एवं संपूर्ण भवन का अनुकरण हेतु तथा हर की पौड़ी के धार्मिक मेहता को दृष्टिगत रखते हुए यहां स्थित पुलिस चौकी एवं उसके आसपास विकास एवं सौंदर्य करण के कार्य हेतु तथा कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा रोशनाबाद में 14 परिवार हेतु शेल्टर निर्माण आदि योजनाओं का 941.39 लख रुपए की योजनाओं का निर्माण कार्य कराए जाना शामिल है।
इस अवसर पर हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, रुड़की अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी धीरज सिंह गबराल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, सचिव उत्तम सिंह चौहान सहित कई पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।