रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान
हरिद्वार :- रेलवे रोड श्रवण नाथ नगर में स्थित एक धर्मशाला गैरकानूनी धंधों के लिए चर्चाओं में है। चर्चा है कि इस धर्मशाला में कई गैरकानूनी काम जैसे देह व्यापार, जेब काटने वाली महिलाएं अक्सर यहां पर रूकती हैं, प्रबंधक की सेह पर यह कारोबार कई वर्षों से चल रहा है। बताया जाता है कि प्रबंधक का एक रिश्तेदार रायवाला थाने में तैनात है, जो इन गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।
चर्चा तो यहां तक है कि पूर्व धर्मशाला प्रबंधक कि इस धर्मशाला में कई बार पुलिस ने छापेमारी तक की, लेकिन प्रबंधक का रिश्तेदार पुलिस में होने के कारण कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की जाती है। आसपास के लोगों ने बढ़ रहे अवैध धंधों को लेकर मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसएसपी हरिद्वार को पत्र भेज कर प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।