रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- ईलाक्षी क्लब द्वारा द क्लॉक टावर आरडीसी में मनाया गया होली उत्सव। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की वर्तमान प्रेसिडेंट रीना जैन द्वारा सभी अतिथियों व मेंबर्स के स्वागत से हुई। फाउंडर प्रेसिडेंट पुनिता त्यागी, ट्रेजरर सीमा सिंह, डॉ सरिता शर्मा और वर्तमान प्रेसिडेंट रीना जैन ने राधा कृष्ण को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। राधा कृष्ण की अप्रतिम झांकी और नृत्य ने सबका मन मोह लिया । होस्ट टीम में पूनम यादव, सरिता और नीरू अग्रवाल रही।
इसके बाद क्लब की मेंबर सरिता ने बहुत सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी । इसके दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने ताल से ताल मिलाकर नृत्य किया।सभी ने बहुत ही हर्ष हुल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर बहुत सारे अनोखे खेल खेले और पुरस्कार जीते। इसके अतिरिक्त स्वादिष्ट भोजन व व्यंजनों ने सबको बहुत आकर्षित किया।
कार्यक्रम के अंत में ईलाक्षी क्लब की ट्रेजरर सीमा सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद किया और होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पूनम यादव, डॉ सरिता शर्मा, सारिका अग्रवाल, पूर्णिमा अग्रवाल, सरिता गोयल, शिवानी, नीरू अग्रवाल, नीरू अग्निहोत्री, सीमा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।