रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जी.एच.बी. फाउंडेशन के सौजन्य से निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में युवा उद्यमी सचिन भारद्वाज, पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व डायरेक्टर, फॉक्स स्काई की पावन स्मृति में मंगलवार को छबील, मीठा शर्बत का वितरण  साइट-4, साहिबाबाद पर किया गया। 

इस मौके पर फाउंडेशन अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, कोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी भारद्वाज, महासचिव डॉली शर्मा, सहसचिव
मनीष भारद्वाज, अथर्व शर्मा और सचिन भारद्वाज की पुत्री अनन्या भारद्वाज ने विधिविधान पूर्वक भोग लगवाकर शरबत वितरण अभियान का शुभारंभ किया। पंडित प्रद्युम्न वशिष्ठ ने वैदिक मंत्रोच्चार पूर्वक छबील का शुभारंभ करवाया। 

इस मौके पर पंडित नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि जल ही जीवन है। निर्जला एकादशी के मौके पर मीठा पानी के वितरण से आत्मा तृप्त होती है। इसलिए सबको मीठा पानी पीलाने का प्रयत्न करना चाहिए। वहीं, डॉली शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में पानी ही अमृत है। इसलिए यह सबको एक समान रूप से उपलब्ध होना चाहिए। इससे हमारे मन को शीतलता प्राप्त होती है।

इस मौके पर महेश भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, महिपाल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, रेखा दीक्षित, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विजय चौधरी, जर्नी ऑफ सक्सेस के समाचार संपादक अशोक शर्मा, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजयपाल चौधरी, अमित भारद्वाज, सुमित भारद्वाज, प्रिंस भारद्वाज, शिवम भारद्वाज, प्यारे चौधरी, कल्लू चौधरी, सिराजुद्दीन, मोनू पंडित, जोराखण्ड यादव, वासुदेव शर्मा, धनवीर यादव, बादल यादव, विकास यादव आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post