सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
यूपी/नोएडा :- कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी आईपीएस रामबदन सिंह व एसीपी अरविंद कुमार से उनके कार्यालय पर गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी गाजियाबाद के आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ मनीष शर्मा भी मौजूद रहे।
मनवीर चौधरी मूल रूप से नोएडा के गांव चिपियाना के रहने वाले हैं और समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। गुरुवार को उन्होंने आईपीएस रामबदन सिंह और असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अरविंद कुमार से शिष्टाचार भेंट कर उनकी कानून व्यवस्था की जमकर तारीफ की।
मनवीर चौधरी ने दोनों अधिकारियों को उनके कार्यालय में गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। मनवीर चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के कारण ही हम सुरक्षित रहते हैं। जिस प्रकार सेना का जवान सीमा पर रहकर देश की बाहरी खतरों से रक्षा करता है उसी प्रकार देश के अंदरूनी खतरों से बचाने का काम हमारी पुलिस फोर्स ही करती है।