रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


लखनऊः 
       योगी सरकार में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कई अहम जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि 1587 ट्रेने प्रदेश में आ चुकी हैं। जिसमें 30 लाख लोग बैठकर यूपी में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि लागू अनलॉक 1.0 का यूपी में कड़ाई से पालन हो। 

अवनीश अवस्थी ने कहा कि यूपी में हर किसी को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। लोगों से अपील है कि वह बिना जरुरत के घर से बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस जगह-जगह पैट्रलिंग कर ही है। बाजारों, पार्कों, और हाइवे पर पैट्रोलिंग की जा रही है। साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही लोगों के खाने और रोजगार की व्यवस्था भी  हो रही है। 
Previous Post Next Post