◼️सौरभ शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र में सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का समापन हुआ
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन की ओर से संचालित सौरभ शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। भारतीय पुनर्वास द्वारा दिव्यांगों के लिए अनुमोदित सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम में सैकडों प्रतिभागियों ने भाग लिया।संस्था के अध्यक्ष महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
उन्होंने कहा कि विशेष शिक्षकों की जिम्मेदारी सामान्य शिक्षकों से भी अधिक है। जहां सामान्य शिक्षक बच्चों का विकास बाहर से अंदर की ओर करते हैं, वहीं विशेष शिक्षक बच्चों का बाहर से अंदर की ओर विकास करते हैं। वे अपने स्नेह, सहयोग व समर्पण से स्पेशल बच्चों को शिक्षित व संस्कारित तो करते ही हैं, साथ ही उनके अंदर आत्मविवश्वास पैदा कर उनकी प्रतिभा को निखारते हैं और उन्हें चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करते हैं।
शिव कुमार पटेल व किशन कुमार सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत समावेशिता व स्ट्रेस मैनेजमेंट सम्बंधी जानकारी प्रदान की। संस्था के सचिव सुशील मिश्रा व निदेशक निधि देवेश्वर कार्यक्रम के समन्वयक श्याम सुंदर साहनी, मनीराम पाठक आदि भी मौजूद रहे।